पर्दे पर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल लूटनेवाली कोमल ढिल्लन हिंदी फिल्म के एक गुमनाम निर्देशक के झांसे में आकर लाखों लूटा बैठी… दरअसल निर्देशक ने कोमल ढिल्लन को एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने को कहा… ताकि वो हिंदी फिल्म में लीड रोल करने की अपनी चाहत पूरी कर सके… निर्देशक ने उन्हें अपने एक परिचित फोटोग्राफर से मिलने की सलाह दी… फोटोशूट भी हो गया, लेकिन जो नतीजा सामने आया उसे देखकर कोमल को यही लगा कि इन फोटोग्राफ्स के बूते तो उन्हें काम मिलने से रहा… कोमल ने जब पूछताछ की तो निर्देशक ने फोटो को अच्छा बताते हुए अपने हाथ खड़े कर लिए… कोमल को निर्देशक और फोटोग्राफर की मिली- भगत समझ में आ गई… लेकिन चूँकि मामला कैश पेमेंट का था इसलिए वो अफ़सोस करने के सिवा और कर भी क्या सकती थी… बहरहाल कोमल की सलाह ये है कि इस industry में कोई काम करना हो तो जानकारों की सलाह अवश्य लें …देखते हैं कोमल के इस सलाह पर लोग अमल करते हैं या नहीं
(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)
285 total views, 2 views today