– शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा
अपनी फिल्म “पागल प्रेमी” से भोजपुरी वर्ल्ड में छा गये हैं निर्माता नवीन कुमार सिंह. इस फिल्म के जरिये नवीन भोजपुरी फिल्मों की दशा और दिशा बदलने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अजय कुमार. नवीन कुमार सिंह और अजय कुमार की यह रोमांटिक और एक्शन पैक्ड फिल्म इन दिनों भोजपुरी वर्ल्ड में हॉट केक बनी हुई है. जिसमें भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द और संगीता तिवारी की हॉट जोड़ी नजर आएगी.
इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है. इस फिल्म के कलाकारों में विनय आनन्द, संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे. “पागल प्रेमी” की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है. गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने. इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव. डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी.
“पागल प्रेमी” के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म सफलता का नया रिकार्ड बनाएगी.
266 total views, 2 views today