भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोग कहते हैं – करो कंप्रोमाइज

by | Apr 23, 2017 | 0 comments


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. काम के बदले कंप्रोमाइज करने के लिए बोला जाता है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस प्रतिभा पांडेय ने खुद किया हैं. प्रतिभा की फिल्म ‘तेरे जइसा यार कहां’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. प्रतिभा ने फिल्म के डायरेक्टर पर आरोप लगाया हैं कि काम कराने के बाद ना डबिंग कराई और ना ही पैसा दिया गया.

काम करने के बाद नहीं मिला पैसा…
– बातचीत करते हुए प्रतिभा पांडेय ने कहा कि इस इंडस्ट्री में काम कराने के बाद लोग पैसा भी नहीं देते है.
– मेरी जो फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है. उसका पैसा भी मुझे नहीं दिया गया. तीन लाख रुपए देने के लिए बोला गया था.
– सिर्फ 11 हजार के एक पेपर पर साइन कराकर काम शुरू कराया गया. मैंने 20 दिन फिल्म की शूटिंग की. जब डबिंग की बारी आई तो मुझ से नहीं कराया गया और न ही पैसा दिया गया है.
– जब मेहनत करने के बाद कोई पैसा नहीं देता है तो बहुत दुख होता है.

मुझे बदनाम करने की कोशिश
– प्रतिभा के आरोप पर फिल्म डायरेक्टर रविभूषण ने कहा कि प्रतिभा का एक पैसा भी मेरे पास बकाया नहीं है.
– प्रतिभा के साथ दूसरे एक्ट्रेस भी शूटिंग में बिजी थी. जिसके कारण फिल्म की डबिंग दूसरे से करानी पड़ी.
– इनलोगों की लापरवाही के कारण मेरी फिल्म देर से रिलीज हुई. जिसके कारण मुझे 40 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
– प्रतिभा को इस इंडस्ट्री के लोग मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं. इसके पीछे एक लॉबी काम कर रही है.

काम देने से पहले कहते हैं करो कंप्रोमाइज
– प्रतिभा ने कहा कि इस इंडस्ट्री में काम मांगने पर एक्ट्रेस को कंप्रोमाइज करने के लिए बोला जाता है.
– यह नौबत मेरे साथ भी आई हैं. सात साल से इंडस्ट्री में हूं. इस तरह की पेशकश मुझसे से 10 बार किया गया.
– वैसे जगह से सिर्फ मैं मुस्कुराकर चली आई. फिर ऐसे लोगों के पास काम के लिए दोबारा नहीं गई.
– फिल्म बनाने वाले कहते हैं कि कंप्रोमाइज करना तो इस इंडस्ट्री का प्रचलन है.
– एक बार फिल्म करा लेते हैं तो दोबारा काम नहीं देते हैं. कहते हैं कि आपको रखने से कुछ फायदा नहीं है.
– यही कारण है कि अच्छे एक्ट्रेस को भी काम नहीं मिलता है. ये मेरे साथ भी हुआ है.
– पांच साल से मुझे कोई भी अवार्ड में नहीं बुलाया गया. ना कोई अवार्ड मिला.
– नई लड़कियां आगे बढ़ने के लिए कंप्रोमाइज करने में पीछे नहीं हट रही है. चाहती है कि जल्दी से नंबर वन बन जाए.
– इस इंडस्ट्री में कुछ अच्छे लोग भी हैं. जिसके के साथ काम कर रही हूं.

प्रतिभा ने कई फिल्मों में किया काम
– प्रतिभा फिल्म में आने से पहले सिंगिंग करती थी. मुंबई में कई स्टेज शो किया है. अपना इंवेंट कंपनी था.
– प्रतिभा ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला. फिर खुद फिल्म बनाई हमरा से बियाह करब, विधाता बनाई.
– साथ काम करने वालों ने धोखा दिया. जिसके कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा और प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया.
– प्रतिभा ने कई बड़े एक्टर के साथ 25 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं.

प्रतिभा पांडेय यूपी की रहने वाली है. प्रतिभा ने फिल्म में खुद कई एक्शन सीन किया है. प्रतिभा अबतक 25 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. प्रतिभा पांडेय ने फिल्म तेरे जइसा यार कहां में आइटम सांग भी किया है. प्रतिभा ने काम कराने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है.


(संजय भूषण पटियाला)

Loading

0 Comments

Submit a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

अँजोरिया के भामाशाह

अगर चाहत बानी कि अँजोरिया जीयत रहे आ मजबूती से खड़ा रह सके त कम से कम 11 रुपिया के सहयोग कर के एकरा के वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराईं.
यूपीआई पहचान हवे -
anjoria@uboi


सहयोग भेजला का बाद आपन एगो फोटो आ परिचय
anjoria@outlook.com
पर भेज दीं. सभकर नाम शामिल रही सूची में बाकिर सबले बड़का पाँच गो भामाशाहन के एहिजा पहिला पन्ना पर जगहा दीहल जाई.


अबहीं ले 11 गो भामाशाहन से कुल मिला के छह हजार सात सौ छियासी रुपिया के सहयोग मिलल बा.


(1)
अनुपलब्ध
18 जून 2023
गुमनाम भाई जी,
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया


(3)


24 जून 2023
दयाशंकर तिवारी जी,
सहयोग राशि - एगारह सौ एक रुपिया

(4)

18 जुलाई 2023
फ्रेंड्स कम्प्यूटर, बलिया
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया


(7)
19 नवम्बर 2023
पाती प्रकाशन का ओर से, आकांक्षा द्विवेदी, मुम्बई
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया


(11)

24 अप्रैल 2024
सौरभ पाण्डेय जी
सहयोग राशि - एगारह सौ रुपिया


पूरा सूची


एगो निहोरा बा कि जब सहयोग करीं त ओकर सूचना जरुर दे दीं. एही चलते तीन दिन बाद एकरा के जोड़नी ह जब खाता देखला पर पता चलल ह.


संस्तुति

हेल्थ इन्श्योरेंस करे वाला संस्था बहुते बाड़ी सँ बाकिर स्टार हेल्थ एह मामिला में लाजवाब बा, ई हम अपना निजी अनुभव से बतावतानी. अधिका जानकारी ला स्टार हेल्थ से संपर्क करीं.
शेयर ट्रेडिंग करे वालन खातिर सबले जरुरी साधन चार्ट खातिर ट्रेडिंगव्यू
शेयर में डे ट्रेडिंग करे वालन खातिर सबले बढ़िया ब्रोकर आदित्य बिरला मनी
हर शेेयर ट्रेेडर वणिक हैै - WANIK.IN

Categories

चुटपुटिहा

सुतला मे, जगला में, चेत में, अचेत में। बारी, फुलवारी में, चँवर, कुरखेत में। घूमे जाला कतहीं लवटि आवे सँझिया, चोरवा के मन बसे ककड़ी के खेत में। - संगीत सुभाष के ह्वाट्सअप से


अउरी पढ़ीं
Scroll Up